रिपोर्ट- सुमित कुमार!
-ऑल इंडिया अप्रेंटिस संगठन के तत्वाधान में अपनी मांगों को लेकर रामपुर रेलवे मैदान पानी टंकी से जुलूस निकालाl इस दौरान केंद्र सरकार हाय हाय एवं रेल मंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जुबली चौक पर पहुंचेl वहां पर ऑल इंडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदन पासवान सहित सैकड़ो छात्रा युवाओ ने रेल मंत्री का पुतला दहन कियाl मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदन पासवान ने कहा कि रेल मंत्रालय ने अप्रेंटिस युवाओं के साथ धोखा किया हैl जो कतई होने नहीं देंगेl इसके लिए आंदोलन भी करना पड़े तो हमारा संगठन आंदोलन एवं रेल चक्का भी जाम करेंगेl उन्होंने कहा कि रेलवे विभाग में 2 लाख सीटे खाली पड़ी है l उसे भर्ती में अधिक से अधिक हम लोग की सीटे हर हाल में चाहिएl उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि 15 से 17 पोस्ट ऐसे हैं जो रेलवे के ठेकेदार के हाथों बेचकर छात्रों का गला घोटने का काम किया हैl देशभर में रेलवे के 700 वर्कशॉप और 300 लोगों से बचने का काम कर दिया है l रेल मंत्रालय अप्रेंटिस युवाओं को पूरा हक लेने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा तो हर हाल में संघर्ष जारी रखेंगेl
बाइट चंदन पासवान, ऑल इंडिया अप्रेंटिस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष