:- अंकित त्रिपाठी की रिपोर्ट
(फतुहा): इस वक्त फतुहा से जुड़ी खबर निकलकर सामने आ रही हैं जहाँ एक दलित महिला को जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार दलित महिला कुछ निजी काम से बाजार जा रही थी, इसी दौरान उनके घर के बगल का ही अमित कुमार शराब के नशे में धुत होकर उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट पर उतारू हो गया। डरी-सहमी महिला अपने घर में आकर दरवाज बंद कर ली लेकिन इसके बावजूद भी अमित महिला का पीछा कर उसके घर के दरवाजे पर गाली-गलौज और मारपीट करने पर उतारू हो गया। साथ ही साथ उसके बेटे को भी जान से मारने की धमकी भी दिया। महिला ने तुरंत फतुहा थाने पहुंचकर पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
वही इस मामले में पीड़िता ने पुलिस-प्रशासन पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि कुछ महीने पहले भी अमित ने इन्हें एवं इनके परिवार को कुछ लोगों के साथ मिलकर धमकी एवं मारपीट कर प्रताड़ित करने के मामले में कांड दर्ज किया गया था लेकिन पुलिस द्वारा इस मामले में शिथिलता बरतते हुए कोई कारवाई नहीं की गई थी और ऊपर से इनके ही केस को गलत साबित कर दिया गया था जिसका फायदा उठाकर फिर से इस तरह की दबंगई की गई जिसके कारण हमलोग डर के साये में रहने को मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि आए दिन भी वह शराब के नशे में धुत होकर गाली-गलौज और मारपीट करते रहता है। मुख्यमंत्री के रिश्तेदार एवं वरीय अधिकारियों के नाम पर धौंस दिखाता है। मुहल्ले के लोग भी इसके दबंगई से परेशान हैं। पीड़िता ने वरीय अधिकारियों से भी गुहार लगाकर उचित न्याय की मांग की है। वही वरीय अधिकारियों ने मामला संज्ञान में आने के बाद पीड़ित को उचित न्याय का भरोसा दिलाया है।