आरा- अनियंत्रित होकर बाइक बिजली के पोल से टकराई, युवक की मौत!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- आशुतोष पांडेय!

इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में तोड़ा दम

पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम

ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के कुंआवन मोड के समीप शनिवार की शाम घटी घटना

आरा। आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के कुंआवन मोड के समीप शनिवार की शाम अनियंत्रित होकर एक बाइक बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। जानकारी के अनुसार मृतक शाहपुर थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव वार्ड नंबर 6 निवासी स्व.अगनु राम का 22 वर्षीय पुत्र श्याम नारायण राम है। वह यूपी के हरिद्वार में स्थित प्राइवेट कंपनी में काम करता था। इधर मृतक के भाई हरी नारायण राम ने बताया कि वह एक माह पहले ही हरिद्वार से गांव वापस लौटा था। शनिवार की शाम वह बाइक पर सवार होकर बाजार करने के लिए ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर चौरस्ता बाजार जा रहा था। उसी दौरान बक्सर की ओर से आ रहे अज्ञात बाइक सवार ने उसे चकमा दे दिया। जिससे उसकी बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। इसके बाद वहां से गुजर रहे राहगीर द्वारा उनके भाई के पॉकेट से मोबाइल निकाल कर फोन कर इसकी सूचना उन्हें दी गई। सूचना पाकर परिजन फौरन वहां पहुंचे और उसे इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल ले आए। जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत्यु घोषित कर दिया। इसके पश्चात परिजन द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई। सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाई व चार बहन में छोटा था। उसके परिवार में मां संझारिया कुंवर,चार बहन बबीता,सुनीता फूलकुमारी,ललिया व तीन भाई तेज नारायण राम,राम नारायण राम एवं हरी नारायण राम है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। इस घटना के बाद मृतक की मां संझारिया कंवर एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Leave a Comment

और पढ़ें