रिपोर्ट- रुपेश कुमार!
औरंगाबाद गृह मंत्रीअमित शाह द्वारा सदन में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बारे में दिए गए बयान पर इंडिया गठबंधन हमलावर है और इसको लेकर जगह जगह प्रदेश में पुतला दहन के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उसी के तहत गुरुवार को औरंगाबाद में भी कांग्रेज जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक आक्रोश मार्च निकाला गया। यह आक्रोश मार्च समाहरणालय के समीप स्थित अनुग्रह स्मृति संस्थान से निकलकर रमेश चौक पहुंचा जहां आक्रोश मार्च में शामिल कांग्रेस नेताओं ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और उनका पुतला दहन किया गया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने अमित शाह के बयान की निंदा की गई और इसे लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया। ……………….,………………………..