पंकज कुमार जहानाबाद
जहानाबाद जिले में लगातार आग लगने की घटना में इजाफा हो रहा है। ताजा मामला जहानाबाद के नगर परिषद के धनगांवॉं गांव का है
जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 33 के धनगावां मोहल्ले में सरोज देवी के खलिहान में भीष्ण आग लगी की वजह से लगभग साढ़े सात बीघा से अधिक खेत का धान के पुंज जलकर राख हो गया। इस आग लगी की घटना में लगभग 2 से 3 लाख रुपए के फसल जलकर क्षतिग्रस्त हो गया है।इस संबंध में स्थानीय वार्ड पार्षद प्रभा कुमारी ने बताई की ग्रामीण द्वारा बताया गया है कि सरोज देवी के खेत के बटाईदार भानु पासवान,संजय पासवान,अमित कुमार एवं लालमोहन बिन्द सहित कई अन्य लोगों द्वारा खेती कर एक स्थान पर धान का फसल रखा गया था। जिसमें आग लग गई, हालांकि आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।आगलगी की इस घटना में लाखों रुपये मूल्य का धान जल कर क्षतिग्रस्त हो गया।ग्रामीणों से प्राप्त सूचना पर तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया। सूचना पाकर आये अग्निशमन विभाग के लोगों एवं ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।जिससे मोहल्ले में बड़ी हादसा घटित होने से बच गया है। उन्होंने जिला प्रशासन से पीड़ितों को हर संभव क्षतिपूर्ति देने का मांग की है।