संवाददाता :- विकास कुमार!
:- सहरसा से खबर आ रही है जहां बीते बुधवार को जमीनी जमीनी विवाद में एक व्यक्ति को लाठी डंडे से जमकर पीटा।जिसका वीडियो आया है सामने।मारपीट में व्यक्ति जख्मी हो गया।आनन फानन में जख्मी व्यक्ति को परिजन सदर अस्पताल में करवाया भर्ती।जहां जख्मी व्यक्ति इलाजरत है।घटना सहरसा जिले के चिरैया थानां क्षेत्र के सौथी गांव वार्ड नं 2 की बतायी जा रही है।वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार ज़ख्मी व्यक्ति की पहचान स्वर्गीय पवितर दास के पुत्र बिनोद दास के रूप में हुई है।जख्मी के परिजन की माने तो एक साल से जमीन का विवाद चल रहा है जनता दरवार में भी फैसला मेरे पक्ष में हुआ था फिर भी ये लोग अपना जमीन बताकर मेरे साथ मारपीट किया।जिसका वीडियो भी सामने आया है और तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है की जमीन पर एक व्यक्ति के हांथ में लाठी है और दूसरे व्यक्ति को लाठी से जमकर पीट रहा है।




