दरभंगा- अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का मंत्री जमा खान ने किया उद्घाटन!

SHARE:

रिपोर्ट—- फिरोज अहमद

दरभंगा, 05 दिसम्बर 2024 :- बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय असराहा खिरमा केवटी दरभंगा का जमा खान माननीय मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बिहार सरकार के द्वारा उद्घाटन किया ।
इस अवसर पर विधायक केवटी मुरारी मोहन झा, विधायक अलीनगर मिश्रीलाल यादव,अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव मो.सोहैल,अपर सचिव इबरार आलम, अपर सचिव सह निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण मो.अमीर अफाक अहमद, बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इरशादुललाह, पटना वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अब्दुल बांकी, इरशाद अली आजाद, मेजर इकबाल हैदर,एजाज अहमद, मो.मेराज अहमद, मो.हाफिज अबू शहमा आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ समा रौशन कर किया गया।
इस अवसर मंत्री जमा खान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार जी का शुक्रिया अदा करता हूँ कि अल्पसंख्यक समाज के कमजोर, गरीब परिवार के बच्चे शिक्षा नहीं ले पा रहे थे, पढ़ नहीं पा रहे थे, उनके लिए सोचने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि आवासीय विद्यालय का उद्घाटन हम लोग इसलिए किए हैं। साथ ही ऐसे ही आवासीय विद्यालय का कई जिलों में शुरुआत करने जा रहा हूँ। उन्होंने इस उदघाटन सभा मे मौजूद सभी बच्चों से अनुरोध किया कि आप लोग एक मिसाल कायम करें। उन्होंने सबों से अनुरोध किया कि जिस तरह से आवासीय विद्यालय मिला है बच्चे पढ़े,अभिभावक भी सपोर्ट करें।
उन्होंने कहा कि कोई भी परेशानी, कठिनाई हो,हमें खबर करेंगे हम लोग आप लोगों के बीच नजर आएंगे।
बच्चों से अनुरोध किया कि आप लोग संकल्पित हो जाओ कि मुझे मंजिल पाना है, बच्चे मंजिल के मुताबिक मेहनत करेंगे सफलता जरूर मिलेगी ।
उन्होंने सभी अभिभावक से भी अनुरोध किया की बच्चों को स्कूल भेजने का काम करेंगे। बाइट— जमा खान,अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बिहार सरकार। बाइट—- अब्दुल बांकी, जदयू नेता।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें