बंगलादेश संकट : बांगलादेश के विरोध में धरने पर बैठे मुंगेर वासी!

SHARE:

रिपोर्ट अनमोल कुमार

मुंगेर जिले के शहीद स्मारक के सामने मुंगेर जिले के सभी हिंदू समाज के लोग बांगलादेश में हो रहे अत्याचारों के खिलाफ धरना में बैठें कमिटी के सदस्य प्राणनाथ भारत, शंभू शरण राय, आशुतोष पासवान, महंत घनश्याम दास, विक्की आनंद यादव, संतोष कुमार पोद्दार, सनी कुमार, रंजीत कुमार ने
बांगलादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार तत्काल बंद करने और इस्कॉन के संन्यासी चिन्मय कृष्ण दास को अन्यायपूर्ण कारावास से मुक्त करने की मांग कर रहे थे।

बांगलादेश में हिन्दुओं तथा अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हमले, हत्या. लूट, आगजनी तथा महिलाओ पर हो रहे अमानवीय अत्याचार अत्यत चिंताजनक है तथा इस जिला के तमाम नागरिकों ने इसकी तीव्र भर्त्सना की। वर्तमान की बांगलादेश सरकार तथा अन्य एजेंसिया इसे रोकने के जगह केवल मूकदर्शक बनी हुई है। विवशतावश बांगलादेश के हिन्दूओं द्वारा स्वरक्षण हेतु लोकतांत्रिक पद्धति से उठायी गई आवाज को दवाने हेतु उन्हीं पर अन्याय व अत्याचार का नया दौर उभरता दिख रहा है।

ऐसे ही शांतिपूर्ण प्रदर्शनों में हिन्दुओं का नेतृत्व कर रहे इस्कॉन के संन्यासी चिन्मय कृष्ण दास को बांगलादेश सरकार द्वारा कारावास भेजना अन्यायपूर्ण है। इस जिला के हम नागरिक जन बांगलादेश सरकार से यह आवाहन करते है कि ये सुनिश्चित करें कि देश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार तत्काल बंद हो तथा श्री चिन्मय कृष्ण दास को कारावास से मुक्त करें।

इस जिला के हम नागरिक जन भारत सरकार से भी आवाहन करते हैं कि वह बांगलादेश में हिन्दुओं तथा अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों को रोकने प्रयासों को हरसंभव जारी रखें तथा इसके समर्थन में वैश्विक अभिमत बनाने हेतु यथाशीघ्र आवश्यक कदम उठायें।

. इस महत्त्वपूर्ण समय में इस जिला के हम नागरिक जन बांगलादेश के पीड़ितों के साथ खडें होकर अपना समर्थन प्रकट करते हैं तथा अपनी सरकार से इस हेतु हरसंभव प्रयास की माँग करते हैं, ताकि विश्व में शान्ति एवं भाईचारा बना रहे।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें