रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!
मधुबनी जिले के हरलाखी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो बाइक पर लाद कर लें जा रहे शराब की बरी खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। दोनो बाइक पर 900 बोतल नेपाल निर्मित शराब के साथ एक धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाब रही। गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान बासोपट्टी थाना क्षेत्र के महथौर गांव का संजीत कुमार यादव के रूप में किया गया है। इस संबंध में हरलाखी थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सहनी ने बताया है कि धंधेबाज के विरुद्ध प्रथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं फरार तस्कर को गिरफ्तार करने को लेकर कार्रवाई किया जा रहा है।




