भारी मात्रा में शराब के साथ कार और स्कार्पियो पुलिस ने किया जब्त!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो अलग अलग जगहों से भारी मात्रा में शराब सहित एक स्कॉर्पियो एवं एक कार जब्त करने में सफलता पाई है।थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया है कि शराब कारोबारियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी किया जा रहा है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि छापेमारी के क्रम में शराब की खेप ले जाने की सूचना प्राप्त होने पर थाना पुलिस ने मानसिंहपट्टी पानी टंकी के निकट पहुंचा तो देखा कि विपरीत दिशा से सिल्वर कलर की एक स्कॉर्पियो गाड़ी आ रही है। पुलिस को देखते ही अंधेरा एवं घनी आबादी का फायदा उठाकर अज्ञात चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। पुलिस द्वारा वाहन की तलाशी ली गई तो उस के अंदर से भारी मात्रा मे शराब बरामद हुई। जिसमें नेपाल निर्मित देशी शराब की 2700 बोतल एवं विदेशी शराब 96 बोतल पाया गया। पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर आगे की कारवाई कर रही है। वहीं दूसरी कारवाई थाना क्षेत्र के उछाल गांव के समीप एसआई कंचन कुमार सिंह के नेतृत्व में किए गए कार्रवाई में एक सेंट्रो कार से 135 लीटर शराब जब्त कर अज्ञात शराब तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा शराब माफिया के विरुद्ध किए जा रहे लगातार कारवाई से शराब कारोबारियों में हड़कंप मची हुई है। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया है कि पुलिस दोनों मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कारवाई कर रही है।

Join us on:

Leave a Comment