जनसुराज की बैठक में हंगामा,भड़के प्रशांत किशोर ने डांटा कहा ये राजद नहीं

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार!

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के चुनावी मीटिंग में हुआ हंगामा
अमूमन शांत रहनेवाले पी के हुए क्रोधित
पी के ने मीटिंग में पहुँचे एक कार्यकर्ता को जमकर लगायी फटकार कहा मीटिंग से निकलो बाहर
पी के ने कार्यकर्ता का डांटते हुए कहा पार्टी को आरजेडी नहीं बनाना है
तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए MLC प्रत्याशी डॉक्टर विनायक गौतम के चुनाव प्रचार के लिए आयोजित मीटिंग में बिहार के मुजफ्फरपुर के चन्द्रहठी पहुंचे थे प्रशांत किशोर जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के चुनावी मीटिंग में हुआ हंगामा….. तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से होनेवाले MLC के उपचुनाव के लिए जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार डॉक्टर विनायक गौतम के लिए आयोजित चुनावी मीटिंग में बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के चन्द्रहठी पहुँचे थे प्रशांत किशोर….. मीटिंग में एक कार्यकर्ता ने माइक लेकर अपनी राय व्यक्त करना चाहा लेकिन प्रशांत किशोर को उसकी बात पर बेतहाशा गुस्सा आ गया….. अमूमन शांत रहनेवाले प्रशांत किशोर प्रशांत किशोर एक कार्यकर्ता पर जमकर भड़क गए…. पी के एक कार्यकर्ता को डांटते हुए कहा यह आरजेडी पार्टी नहीं है मीटिंग से बाहर निकलो अनुशासन नाम का कोई चीज नहीं है पार्टी को राजद बना दिया है….. अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा….. पार्टी को आरजेडी नहीं बनाना है…..

जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के चुनावी मीटिंग में हुआ हंगामा….. तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से होनेवाले MLC के उपचुनाव के लिए जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार डॉक्टर विनायक गौतम के लिए आयोजित चुनावी मीटिंग में बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के चन्द्रहठी पहुँचे थे प्रशांत किशोर….. मीटिंग में एक कार्यकर्ता ने माइक लेकर अपनी राय व्यक्त करना चाहा लेकिन प्रशांत किशोर को उसकी बात पर बेतहाशा गुस्सा आ गया….. अमूमन शांत रहनेवाले प्रशांत किशोर प्रशांत किशोर एक कार्यकर्ता पर जमकर भड़क गए…. पी के एक कार्यकर्ता को डांटते हुए कहा यह आरजेडी पार्टी नहीं है मीटिंग से बाहर निकलो अनुशासन नाम का कोई चीज नहीं है पार्टी को राजद बना दिया है….. अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा….. पार्टी को आरजेडी नहीं बनाना है…..

बाइट-: प्रशांत किशोर —— जन सुराज पार्टी के संस्थापक

Join us on:

Leave a Comment