पंकज कुमार जहानाबाद।
जहानाबाद जिला प्रशासन के द्वारा राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी अलंकृता पांडे, पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह, पत्रकार संतोष श्रीवास्तव ,मृत्युंजय कुमार ,पंकज कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अधिकारी ने कहा की अंतरराष्ट्रीय प्रेस दिवस पर जो गोष्ठी आयोजित की गई है।बदलते परिवेश में पत्रकारिता करना चुनौती है उन्होंने कहा कि पहले जो पत्रकारता थी वह भी एक चुनौती था। आज के बदले हुए जमाना में सोशल मीडिया के जो पत्रकार हैं पहले न्यूज़ परोसने के चक्कर में कुछ गलतियां कर दे रहे हैं उसमें सुधार की जरूरत है। जो खबरें बनाते हैं उन खबरों के तहत तक जाना चाहिए और तब सुंदर खबर बनानी चाहिए उन्होंने कहा कि बदलते परिवेश में आज लोग अपने-अपने ढंग से खबरों को परोसते हैं पत्रकारिता कोई खेल नहीं है। सोशल मीडिया के माध्यम से जो खबरें परोसी जाती है उसे कम समय में अधिक लोग देख लेते हैं पढ़ लेते हैं उसमें सच्चाई अधिक होनी चाहिए उन्होंने प्रेस दिवस के मौके पर उपस्थित पत्रकारों को शुभकामना दिया। इस मौके पर जहानाबाद के पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में चार स्तंभ होते हैं इसमें पत्रकारिता का स्थान उंचा है क्योंकि अखबार टीवी एवं सोशल मीडिया के माध्यम से आप जो खबरें बनाते हैं उन्हें कई लोग अपने-अपने नजरिए से देखते हैं ।उन्होंने कहा कि 16 नवंबर को हर वर्ष प्रेस दिवस मनाई जाती है हम कामना करते हैं की जो पत्रकार बंधु इस कार्यक्रम में आए हैं आने वाले दिनों में और अपने क्षेत्र में आगे बढ़े ।इस मौके पर कई पत्रकारों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किया। उपस्थित पत्रकारों में संतोष श्रीवास्तव ,मृत्युंजय कुमार ,पंकज कुमार राजीव कुमार विमल ,मुकेश कुमार ,हसनैन दीवाना, मुशर्रफ पल्लवी सूरज कुमार मिर्जा चंदन कुमार राकेश कुमार, अमरनाथ, चंदन कुमार वरुण कुमार समेत कई पत्रकार उपस्थित थे ।पत्रकारों को जिलाधिकारी अलंकृता पांडे एवं पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने सम्मानित भी किया।