रिपोर्ट- अमित कुमार!
बिग ब्रेकिंग
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नियोजित शिक्षकों के लिए दिए गए साक्षमता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है
इस परीक्षा में पास करने वाले नियोजित शिक्षक राज्य कर्मी बन जाएंगे
बिग ब्रेकग
आज के परीक्षा फल में
कक्षा 1 से 5 में
बांग्ला उर्दू हिंदी
81.42 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए
6 to 8 मे 81.41 अभ्यर्थी पास
9to 10 के परीक्षा में 22 बिषयो 84.20 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए
11 to 12 मे 71.40 प्रतिशत पास हुए
तृतीय सक्षमता परीक्षा 26 दिसंबर को होगी
Stet परीक्षा फल की घोषणा अगले सप्ताह कर दी जाएगी.
कक्षा 6 to 8 तक 84.12
11 से 12 कक्षा के 71.12 लोगों ने पास किया.
बाइट आनंद किशोर अध्यक्ष बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
Slug.. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एक से लेकर 12वीं कक्षा तक के 6 क्षमता परीक्षा के परिणाम की घोषणा कर दी है