मधुबनी में अपराधियों का हौसला सातवें आसमान पर, शख्स को मारी गोली!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!

मधुबनी जिले में अपराधियों का हौसला सातवें आसमान पर। जिले में अपराधियों का हौसला इस कदर बढ़ा हुआ है की परिचय दिनदहाड़े व्यस्त सरको पर भी किसी को गोली मार दी जाती है। ऐसे ही एक गोलीबारी जयनगर थाना क्षेत्र के वाटरवेज चौक के समीप से सामने आ रही है। जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक 40 वर्षीय व्यक्ति को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घायल व्यक्ति की पहचान जयनगर थाना क्षेत्र के पड़वा गांव का बद्री यादव के रूप में बताया जा रहा है। घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इस बात की सूचना जयनगर थाना की 112 पुलिस टीम को दिया। सूचना मिलते ही विना देर किए 112 पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर घायल को इलाज के लिए नजदीक के अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। जहां घायल का इलाज कर रहे चिकित्सक के अनुसार घायल व्यक्ति खतरे से बाहर। वहीं धायल को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर किया गया है। जहां घायल का इलाज जारी है। गोली किसने और क्यों मारी इस बात की जानकारी जुटाने को लेकर पुलिस परताल जारी है। वहीं जयनगर सहर में गोलीबारी की घटना रुकने का नाम नही ले रहा है। ऐसे अपराधिक वारदात से लोगों में दहशत व्याप्त है।

Leave a Comment

और पढ़ें