रवि शंकर शर्मा की रिपोर्ट !
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यसभा के लिये निर्विरोध निर्वाचन के बाद सुशील मोदी को बधाई और शुभकामनाएं दी है !
प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने विधानसभा के लाइब्रेरी में आयोजित राज्यसभा उपचुनाव के बाद सुशील मोदी को निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र सौंपा। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी साथ रहे!
इस अवसर पर भाजपा और एन डी ए के तमाम दिग्गज नेता एक साथ मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि लोजपा सुप्रीमो राम विलास पासवान के निधन से रिक्त हुये सीट के लिये लोजपा भी आस लगाये बैठी थी परन्तु जदयु और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने सुशील मोदी के नाम पर ही सर्वसम्मति से मुहर लगाया और इस तरह सुशील मोदी निर्विरोध निर्वाचित होकर राज्य सभा के सदस्य बन गये। इसके साथ ही सूमो को केंद्रीय केबिनेट में जगह मिलने की अटकलें भी तेज हो गई है! और अगर ऐसा हुआ तो जदयु कोटे से भी मोदी सरकार में आर सी पी सिंह या ललन सिंह का मंत्री बनना तय माना जा रहा है, हालाँकि अभी इसके लिये मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार करना होगा जो बंगाल चुनाव से पहले सम्भव दिख रहा है।