पंकज कुमार जहानाबाद ।
जहानाबाद जिले के काको प्रखंड के ग्राम पंचायत मनियांमा के ग्राम काजी दौलतपुर में जन मुक्ति आंदोलन की ओर से एक जनसुनवाई का आयोजन किया गया जिसमें मनियांमा पंचायत के सैकड़ों फरीयादि अपने-अपने समस्या लेकर आए,आवास,राशन कार्ड, पानी,पेंशन,शौचालय अनुदान,कन्या विवाह, जमीन सर्वे,समेत कई मामले का निपटारा किया गया और तरह -तरह समस्याओं पर 30 व्यक्तियों प्रखंड विकास पदाधिकारी काको के नाम पर आवेदन दिया आवेदन सुनवाई के लिए जन मुक्ति आंदोलन के प्रतिनिधि मंडल द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी काको को दिनांक 17 अक्टूबर को सभी आवेदन समर्पित करेंगे जनसुनवाई में जन मुक्ति आंदोलन के उपाध्यक्ष संत प्रसाद, युवा मोर्चा अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य संघ जिलाध्यक्ष जहानाबाद सुनील कुमार,जन मुक्ति आंदोलन के कार्यकर्ता रविंद्र कुमार, सिद्धनाथ कुमार,लाल कुमार मंडल,भीम कुमार एवं सैकड़ों लोग उपस्थित हुए




