लखीसराय- जमीन विवाद में युवक की गोली मार कर हत्या!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- शशिकांत मिश्रा!

सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के नंदपुर ग्राम में हादो सिंह पिता मैथरा सिंह का नौकर छोटू ( पागल , दिमागी संतुलन खराब ) है जमीनी विवाद को लेकर हदों सिंह का नौकर छोटू पागल को घात लगाए अपराधियों ने गोली मरकर हत्या कर दिया जिसमें पुलिस ने निलेश कुमार को गिरफ्तार किया, चंदन,बजरंगी मखरा सिंह फरार हुआ
ग्रामीणों नेबताया की हदों सिंह पिता मैथरा सिंह ने अपने नौकर छोटू पागल को गोली मारकर हत्या कर दिया और जमीनी विवाद को लेकर फसाने के नियत से घटना को अंजाम दिया लेकिन ग्रामीणों ने ऑन कैमरा जवाब देने से मना किया क्यूंकि अगर ऑन कैमरा जवाब देंगे तो मुझे भी गोली मारकर हत्या कर सकता है क्यूंकि हत्या के मामले में सजा कटकर जेल से कुछ दिनों पूर्व छूट कर आया है

Leave a Comment

और पढ़ें