रिपोर्ट- अमित कुमार!
गिरिराज सिंह का बयान: “एक अकेला सब पर भारी, नरेंद्र मोदी जी”
पटना, 08 अक्टूबर
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनाव नतीजों पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की। सिंह ने कहा, “एक अकेला सब पर भारी, नरेंद्र मोदी जी।” उन्होंने प्रधानमंत्री के “सबका साथ, सबका विकास” की नीति को चुनावी सफलता का आधार बताया और इसे देश के समग्र विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम करार दिया।
गिरिराज सिंह ने कहा कि दोनों राज्यों के चुनाव परिणामों ने टुकड़े-टुकड़े गैंग को आईना दिखा दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और जम्मू के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का धन्यवाद किया और साथ ही जम्मू और हरियाणा की जनता को शत-शत नमन किया।