रिपोर्ट- मो. मुर्शिद!
तस्करो के विरूद्ध अररिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 184 ग्राम स्मैक कीमत करीब 19 लाख रूपया) एवं नगद 1,62,000 /- रूपया के साथ ( 02 तस्कर गिरफ्तार
अररिया – जिले की पुलिस ने नशे के विरुद्ध कार्यवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर के पास से पुलिस ने 19 लाख मूल्य का स्मैक और एक लाख 62 हजार रुपये भी जब्त किए हैं। इस गिरफ्तारी की जानकारी एसपी अमित रंजन ने मंगलवार को अपने कार्यालय में दी। उन्होंने बताया कि सिकटी थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के खोरागाछ में नशे का कारोबार हो रहा है। सूचना पर सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने सिकटी और बरदाहा थाना अध्यक्ष के साथ एक टीम गठित की। टीम ने सिकटी थाना क्षेत्र के खोरागाछ स्थित भपटीया गांव के काली चौक के पास छापामारी की। जहां जितेंद्र सिंह नाम का तस्कर अपने सहयोगी पवन कुमार भारती के साथ स्मैक की बिक्री कर रहा था। पुलिस टीम ने दोनों को दबोच लिया। तलाशी के क्रम में पुलिस को उनके पास से 184 ग्राम स्मैक जिसकी कीमत तकरीबन 19 लाख रुपये और कैश एक लाख 62 हजार रुपये बरामद किए। पुलिस टीम ने दोनों के विरुद्ध सिकटी थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार जितेंद्र सिंह का पहले से भी आपराधिक इतिहास रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस के द्वारा इनके सरगना का पता लगा रही है ताकि उनकी भी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा सके। बताया कि पुलिस नशे के विरुद्ध अभियान चला रहा है। इसके तहत कामयाबी भी मिल रही है।
एसपी ने बताया कि अररिया पुलिस द्वारा 1.09.2024 से 7.10.2024 तक नशीले पदार्थों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाई की है। अभी तक पुलिस टीम ने गांजा-815 किलोग्राम जिसकी अनुमानित कीमत 04 करोड़ रूपया है। इसके अलावा स्मैक-783 ग्राम जिसकी कीमत करीब 78 लाख रूपया है। इसके साथ 132 लीटर अवैध नशीले कफ सिरप जब्त किया है। इस बड़ी कार्यवाई में अभीतक कुल 47 तस्करों की गिरफ्तारी की गई है। ये अररिया पुलिस की बड़ी सफलता है। उन्होंने बताया कि अगर इसी तरह से सफलता मिलती रही तो जल्द ही नशे के कारोबार पर अंकुश लगाया जाएगा।
बाइट – अमित रंजन, एसपी, अररिया।