रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!
मधुबनी जिले के लौकही मे दुर्गा पूजा को लेकर शांति व्यवस्था एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिये नरहिया थाना की पुलिस टीम रात्रि गश्ती में निकली थी। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली की गोठ नरहिया चौक पर दो युवक आपराधिक वारदात को अंजाम देने का योजना बना रहे है। पुलिस टीम प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं कार्रवाई के लिए वहां पहुंची तो देखा की बाइक पर दो युवक सवार है। पुलिस वाहन देखते ही दोनों युवक भागने लगा। जिसे पुलिस टीम ने खदेड़कर पकड़ लिया। दोनों युवक की पहचान भगवानपुर गांव निवासी राजा कुमार मंडल एवं सोनू कुमार मंडल के रूप मे की गई है। पुलिस ने दोनों युवक के पास से एक देशी कट्टा,एक जिंदा कारतूस,दो बोतल शराब एवं एक चोरी की बाईक बरामद किया है। फूलपरास डीएसपी सुधीर कुमार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया है कि पुलिसकर्मियों को दुर्गा पूजा को लेकर शांति व्यवस्था कायम रखने,अपराधियों पर नकेल कसने एवं असामाजिक तत्वो पर सख्त कार्रवाई करने के लिये लगातार गश्ती करने,चौकस रहने एवं चौक-चौराहों पर अवांछित तत्वो पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम मे आपराधिक वारदात को अंजाम देने से पहले दो युवक को हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी ने आगे बताया है कि दोनों युवक किसी अपराध को अंजाम देने का योजना बना रहा था। जिसे पुलिस ने घटना को अंजाम देने से पहले गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक के विरुद्ध कांड दर्ज कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है।