भारी मात्रा में कारतूस के साथ हथियार तस्कर को पुलिस ने दबोचा!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आरा/आशुतोष पाण्डेय

भोजपुर पुलिस की बड़ी उपलब्धि आरा नवादा थाना अन्तर्गत एक व्यक्ति को 154 जिंदा कारतूस, 02 मोबाइल एवं 01 पलसर मोटरसाईकिल के साथ किया गया साथ गिरफ्तार किया गया है, उक्त बातें भोजपुर पुलिस अधीक्षक श्री राज ने संवाददाता को दी, उन्होंने बताया कि गत 06. को समय करीब 20:00 बजे गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उत्तरप्रदेश से मंजीत चौहान नाम का एक व्यक्ति भारी मात्रा में कारतुस लेकर आरा रेलवे स्टेशन पर किसी व्यक्ति को सपलाई करने वाला है,
उक्त सूचना का सत्यापन, अवैध कारतुस की बरामदगी तथा अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष आरा नवादा थाना के नेतृत्व में थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विषेष टीम का गठन किया गया, गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी के क्रम रविवार की रात में करीब 22:00 बजे एक व्यक्ति आरा स्टेशन से तेजी से काला रंग का पिठु बैग लेकर बाहर निकला तथा पूर्वी गेट के पास एक प्लसर मोटरसाईकिल सावार व्यक्ति आया और वह गाड़ी बैग लिए हुए व्यक्ति के पास रूकी जिसके बाद बैग लिया हुआ व्यक्ति प्लसर मोटरसाईकिल पर बैठकर पंचमुखी मंदिर की ओर तेजी से निकलने लगा जिसे घेर कर रोका गया तथा पिठु बैग की तलाशी लेने पर 154 पीस जिंदा कारतुस बरामद हुआ, बरामदगी-

(i) जिंदा कारतुस-154 (ii) मोबाईल-02 (iii) प्लसर माटरसाईकिल-01

Leave a Comment

और पढ़ें