चाय उधार नहीं देना पड़ा मंहगा, पेट्रोल छिड़कर लगा दिया आग!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


संवाददाता :- विकास कुमार!

चाय दुकानदार को उधार चाय नहीं देना पड़ा मंहगा। एक युवक पेट्रोल छिड़कर आग लगाकर मारने की कोशिस। दुकानदार गंभीर अवस्था में निजी क्लिनिक में भर्ती। बिहार के सहरसा बस स्टैंड में एक दिल दहलाने वाली घटना प्रकाश में आया है।
पूर्व का उधार नहीं चुकाने और फिर से चाय उधार मांगने पर जब चाय दुकानदार ने इंकार किया तो दिनेश मल्लिक उर्फ दीना ने चाय दुकानदार पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया।आग से बुरी तरह जख्मी चाय दुकानदार को आसपास के लोगों ने आनन फानन में नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उनका इलाज चल रहा है
दरअसल बस स्टैंड के दक्षिणी भाग में गंगजला ,इस्लामिया चौक ,वार्ड 16 निवासी खगेश चंद्र चौधरी नामक एक व्यक्ति चाय की दुकान चलाकर जीवन यापन करता है। इस चाय दुकान पर लगातार उधार में चाय पीने वाला दिनेश मल्लिक उर्फ दीना नाम का एक व्यक्ति पहुँचा और चाय की मांग की,तो चाय दुकानदार ने अपना बकाया पैसा मांगा।इसपर दिनेश मल्लिक ने पहले तो गाली गलौज किया फिर अचानक चाय दुकानदार पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया। इस आग में दुकानदार बुरी तरह झुलस गया।आसपास के लोगों ने आनन फानन में बुरी तरह जल चुके दुकानदार को बगल के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां पीड़ित का इलाज चल रहा है।

BYTE…. बन्दना कुमारी (जख्मी की पत्नी)
BYTE… नंदन कुमार यादव (निजी क्लिनिक का स्टाप)

Leave a Comment

और पढ़ें