दो कट्टा एवम 4 जिंदा कारतूस के साथ बदमाश को पुलिस के किया गिरफ्तार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आरा/आशुतोष पाण्डेय

भोजपुर पुलिस के द्वारा अवैध हथियार के साथ सोशल मिडिया पर वायरल करने के आरोपी को 02 देशी कट्टा एवं 04 जिंदा कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार किया गया है, उक्त बातें भोजपुर पुलिस अधीक्षक श्री राज ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान बताई,उन्होंने घटना का विवरण देते हुए बताया कि गत -05. अक्टूबर 24 को सोशल मिडिया के माध्यम से एक विडियो प्राप्त हुआ, जिसमें एक विधि विरूद्ध बालक जो कि देशी कट्टा से फायर कर रहा है,

भोजपुर पुलिस की कार्रवाई:-

पुलिस अधीक्षक श्री राज ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त आसूचना का सत्यापन, अपराधकर्मी की गिरफ्तारी एवं अवैध आग्नेयास्त्र की बरामदगी हेतु थानाध्यक्ष, उदवंतनगर के नेतृत्व में थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक टीम का गठन किया गया,गठित टीम द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए विधि विरूद्ध बालक के घर पहुँच कर उससे पुछताछ किया गया, पुछताछ के कम में विधि विरूद्ध बालक-1 के द्वारा बताया गया कि विडियो बनाने के लिए फायर किया था, जिसे मेरा दोस्त विधि विरूद्ध बालक-2 ने इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया था, कट्टा के संबंध में पुछताछ करने पर बताये कि कट्टा मेरे दोस्त विधि विरूद्ध बालक-2 द्वारा लाया गया था, विधि विरूद्ध बालक-1 के निशानदेही पर विधि विरूद्ध बालक-2 के पास से 02 जिंदा कारतूस बरामद किया गया, एवं इन दोनों विधि विरूद्ध बालक के निशानदेही पर पवन कुमार पे०-धनंजय सिंह के पास से 02 देशी कट्टा बरामद किया गया है, इस संबंध में उदवंतनगर थाना कां सं0-442/24, दिनांक-05.10.24, धारा-25 (1-बी) ए /26/27/35 आर्म्स एक्ट अन्तर्गत दर्ज किया गया

  • बरामद समानः-

(i) देशी कट्टा-02

(ii) जिंदा कारतूस – 04

•गिरफ्तार आरोपी का नाम व पताः-

(1) पवन कुमार पे०-धनंजय सिंह सा०- पूर्वी निमा, थाना- उदवंतनगर जिला- भोजपुर

Leave a Comment

और पढ़ें