रोहतास- नहाने के दौरान 8 बच्चे डूबे, एक की बची जान, 6 शव बरामद, 7 वें की तलाश जारी!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- रवि वर्मा!

रोहतास से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है जहाँ सोन नदी में नहाने गए 8 बच्चों में से 7 बच्चे की डूबने से मौत की मातमी खबर सामने आई है, रोहतास थाना क्षेत्र के तुम्बा में नहाने के दौरान सात बच्चों की डूबने से मौत हो गई। सभी एक ही परिवार के बताए जाते हैं। सभी बच्चे कृष्णा गोंड के परिवार के थे। बताया जाता है कि 8 बच्चा सोन नदी में नहाने गए हुए थे, जिसमें से सभी डूबने लगे। गोलू कुमार किसी तरह अपना जान बचाकर गांव वालों को सूचना देने में सफल रहा। इसके बाद गांव वाले इकट्ठा हो गए लेकिन 7 बच्चों को बचाया नहीं जा सका। अब तक 6 बच्चों का शव निकाला गया है और 1 की तलाश जारी है।

तुंबा के रहने वाले कृष्णा गोंड के चार बच्चे और एक बच्ची उसके बहन का था। सभी सोन नदी में नहाने गए थे लेकिन गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गए। सात में से छह बच्चों का शव निकाल लिया गया है:

जिनकी पहचान क्रमशः इस प्रकार हुई है,

बाइट –डॉ. बी.के. पुष्कर (सदर हॉस्पिटल सासाराम रोहतास)।

निभा कुमारी, 15 वर्ष, पिता — नंदकिशोर गोंड, रांची,निधि कुमारी, 12 साल, पिता — नंदकिशोर गोंड, रांची,पवन कुमार, 06 साल, पिता — नंदकिशोर गोंड, रांची,अभय कुमार, 10 साल, पिता — केदार गोंड, तुंबा,विवेक कुमार, 12 साल, पिता — टुनटुन गोंड, तुंबा,राजू कुमार, 12 साल, पिता — कृष्णा गोंड,गुनगुन कुमारी, 08 साल, पिता — नंद किशोर गोंड, रांची, अभी भी लापता है। इस हादसे के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया है। मौके पर स्थानीय गोताखोर पहुंचे हुए हैं तथा एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है।

    Leave a Comment

    और पढ़ें