रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
मधुबनी जिले के बिच एम काँलेज रहिका में नवनियुक्त प्रधानाचार्य डाँक्टर अशोक कुमार को महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सह छात्र नेता कुमार गौरव के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया। स्वागत करते हुए विद्यालय के छात्र – छात्राओं ने नवनियुक्त प्रधानाचार्य को पाग,दोप्टा,माला,मिथिला पेंटिंग भेंट कर एवं मिठाई खिलाकर पुरे उत्साह के साथ सम्मानित एवं स्वागत किया। मौके पर छात्र संघ नेता कुमार गौरव,भूत पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष बबलू यादव, पूर्व परिषद सदस्य रमेश यादव,चंदन पासवान,कुंबले मंडल,प्रतिश मिश्रा, देवेंद्र सहनी, इनायत अंसारी सविता कुमारी,काजल कुमारी सहित महाविद्यालय के दर्जनों छात्र एवं छात्राएं मौजूद थे। अपने सम्मान से प्रधानाचार्य डॉक्टर अशोक कुमार जहां प्रसन्न दिखाई दिए। वही महाविद्यालय के विकास एवं छात्र – छात्राओं के उज्जवल भविष्य को लेकर अपने स्तर से सतप्रतीशत सहयोग देने का भरोसा दिलाया।




