रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
मधुबनी जिले के अरेर थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहा चौक दरभंगा जयनगर एन एच 527 बी पर देर साम सरक हादसे में 9 वर्षीय शिवानी कुमारी की दर्दनाक मौत हो गई। मृतिका की पहचान अरेरा थाना क्षेत्र के डुमरा गांव के राजू साह की नो वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी के रूप में बताया जा रहा है। बच्ची अपने मामा बबलू साह के साथ अपने घर डुमरा से बाइक से कलुआही थाना क्षेत्र अंतर्गत कालिकापुर गांव अपने ननीहाल जा रही थी।इसी दौरान लोहा चौक के नजदीक ट्रक ने पिछे से बाइक में टक्कर मार दिया। टक्कर के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वही ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से भाग निकला। लोगो ने बताया है कि हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल बच्ची ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दी। वही घटना की जानकारी मिलते ही अरेर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच परताल शुरू कर दी। और शव को कब्जे में लेकर आबस्यक कार्रवाई में जुट गई है। इस दर्दनाक घटना की जानकारी मिलते ही मृतिका के घर एवं ननीहाल में कोहरा मचा हुआ है। दोनों जगह मातम पसरा हुआ है। रो रो कर सभी का बूरा हाल है। इस संबंध में अरेरा थाना अध्यक्ष नेहा निधि ने बताया है कि आबस्यक कार्रवाई की जा रही है।




