दरभंगा से चिंटू कुमार कि रिपोर्ट
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा सात सितंबर को दरभंगा पहुचंगे जहाँ वे सबसे पहले DMCH अस्पताल परिसर में बने नवनिर्मित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे इसके बाद दरभंगा में बनने वाले प्रस्तावित एम्स की जमीन को देखने शोभन भी जायेंगे और खुद एम्स वाली जमीन का स्थल निरीक्षण करेंगे इसकी जानकारी खुद दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने मीडिया को दिया ।
यहाँ बताना जरूरी है कि यह सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बहुत पहले बन कर तैयार था लेकिन पानी और पार्किंग की व्यवस्था के कारण लंबे समय से उद्घाटन के इंतेज़ार में था । जानकारी के अनुसार इस अस्पताल के निर्माण में तकरीबन 150 करोड़ की राशि खर्च हुई है यहाँ कई प्रकार की आधुनिक सुख सुविधा के साथ यह अस्पताल बनाया गया जहाँ कई मेजर व गंभीर मरीज का इलाज किया जाएगा ।
इसके उद्घाटन से पुरे उतर विहार के गंभीर रोग से जुड़े मरीजों को अब यही इलाज मिल जाएगा और पटना या दिल्ली रेफर नहीं होना हगा बहुत बड़ी सौगात मिलने जा रह है।
बाइट
1,गोपाल जी ठाकुर ,सांसद दरभंगा




