रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
रहुआ संग्राम का दिनेश कामत हत्या में शामिल अभियुक्त को झंझारपुर डीएसपी बचाने का कर रहे है कार्य – सी टू नेता दिलीप झा
रहुआ संग्राम का रहने वाला अभियुक्त के गिरफ्तारी तक आंदोलन जारी रखेंगे – खेत मजदूर नेता रामनारायण
– सिटू नेता दिलीप झा ने प्रेस प्रतिनिधियों को बताते हुए कहा कि मधुबनी में अपराध काफी बढ़ गया है और प्रशासन अपराधियों को दबोचने में पुरी तरह नाकामयाब साबित हो रहा हैं। बीते दिन रहुआ संग्राम गांव के दिनेश कामत को अपराधियों ने हत्या कर जलकुंभी में फेंक दिया था। इस मामले में झंझारपुर के डीएसपी अभियुक्त से मिले हुए हैं। अभियुक्त को गिरफ्तार कर छोड़ दिया गया, डीएसपी स्वयं दिलचस्पी लेकर राजनीतिक दबाव में आकर मामले को रफा-दफा करने के फिराक में लगे हुए हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस पदाधिकारी स्वयं अभियुक्त को गिरफ्तार करें और जांच कर डीएसपी के खिलाफ कार्रवाई करें। तो बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष रामनारायण यादव ने कहा है कि यह एक बहुत ही गंभीर मामला है। हत्या आरोपी को डीएसपी द्वारा स्वयं गिरफ्तार कर छोड़ देना कहीं न कहीं बड़े राजनीतिक दबाव के साथ मोटी उगाही का मामला प्रतीत हो रहा है। उन्होंने आगे बताया है कि गांव के लोगों मे मामले को लेकर आक्रोश है। इन लोगों के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किए जाने को लेकर धरना दिया जा रहा है। जहां धरना पर बैठे स्थानीय लोगों के साथ भेजा थाना काण्ड संख्या 108/24 को लेकर सम्मानजनक वार्ता करने, अभियुक्त को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग किया। साथ ही इन्होंने आगे कहा है कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता है। आगे बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन और स्थानीय गांव के लोगों हत्या दोषियों की गिरफ्तारी तक आंदोलन को और तेज करेगा। उन्होंने जिला प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि अभियुक्त को विना देर किए गिरफ्तार किया जाए। ऐसा नही किया गया तो नहीं तो जिला भर में लड़ाई तेज होगी। 10 सितंबर 24 को डीएसपी हटाओ झंझारपुर बचाओ के सवाल पर जिला प्रशासन मधुबनी के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा।




