मधेपुरा में इंडिया गठबंधन का आक्रोशपूर्ण विशाल धरना प्रदर्शन!

SHARE:

रिपोर्ट : राजीवरंजन।

मधेपुरा में इंडिया गठबंधन का आक्रोशपूर्ण विशाल धरना प्रदर्शन कार्यक्रम, पूर्व मंत्री सह राजद विधायक ने सरकार पर जमकर बोला हमला

संविधान प्रदत्त आरक्षण में छेड़छाड़, व्याप्त भ्रष्टाचार, बढ़ते अपराध, दलितों और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ, गरीबों को वास और आवास देने, स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने आदि मांगों को लेकर आज मधेपुरा में इंडिया गठबंधन द्वारा कला भवन के सामने विशाल आक्रोश पूर्ण धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। इस दौरान भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर की अध्यक्षता एवं राजद नेता रामकृष्ण यादव के संचालन में आयोजित विशाल धरना को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं सदर राजद विधायक प्रोफेसर चंद्रशेखर ने कहा केंद्र व राज्य की सरकार जनविरोधी और निकम्मी है। उन्होंने कहा कि अलोकतांत्रिक भाजपा नीति वाली केंद्र सरकार वंचितों और दलितों की एकता को सुनियोजित रूप से तोड़ने पर आमदा है। संविधान की भावना के अनुरूप बिहार में पैंसठ प्रतिशत आरक्षण दिया गया, जिसपर मनुवादी ताकतों ने रोक लगा दी। देश के किसान और जवान बदहाल हैं और आत्महत्या करने पर मजबूर हैं। बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी लगातार बढ़ती ही चली जा रही है। कानून नाम की कोई चीज नहीं बची है । किसी की भी जान सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि मोदी नीतीश की सरकार जनता की सुधि लेने के बदले धर्म और जात की राजनीति करने में मशगूल है। उन्होंने दलितों और महिलाओं पर अत्याचार बंद करने, गिड़ती विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने, रेल इंजन कारखाना के नियुक्तियों में स्थानीय लोगों को प्रार्थिमिकता देने की मांग की।

उन्होंने कहा की हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो अगले 2 अक्टुबर को मधेपुरा में शासन और प्रशासन के खिलाफ विशाल मार्च आयोजित होगा। उन्होंने आम लोगों से अपने हक और अधिकार के लिए चरणबद्ध आंदोलन को तैयार रहने का आह्वान किया।

बाइट : प्रो. चंद्रशेखर, पूर्व मंत्री सह राजद विधायक, मधेपुरा

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें