धार्मिक आयोजन के दौरान दीवार गिरने से 50 से अधिक घायल, 21 PMCH रेफर!

SHARE:

पंकज कुमार जहानाबाद ।

पुनपुन के श्रीपालपुर में धार्मिक आयोजन के दौरान दीवार गिरने से 50 से अधिक लोग हुए घायल,
21 लोगों को भेजा गया पीएमसीएच। मौके पर पहुंचे आला अधिकारी ।

अनुमंडल के पुनपुन प्रखंड के श्रीपालपुर गांव में उस वक्त अफरा तरी का माहौल कायम हो गया जब धार्मिक कार्यक्रम के दौरान दीवार गिर गया दीवार के मलवा में चप कर लगभग 50 से अधिक लोग घायल हो गए ।पुनपुन के श्रीपालपुर में बुधवार दोपहर एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान अचानक घर की दीवार गिर गई। इसकी चपेट में आने से करीब 50 से अधिक लोग चोटिल हो गए। वहीं दीवार के नीचे दबने के कारण 34 लोग घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में हर काम मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और दीवार के नीचे दबे लोगों को ग्रामीणों लोगों की मदद से बाहर निकलने में जुट गई है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
ग्रामीणों ने बताया कि नीरज सिंह के घर धार्मिक समारोह में लगभग 150 लोग शामिल हुए थे। अचानक हादसा हो गया। इसमें कई लोग घायल हो गए। घायलों में ज्यादा संख्या महिलाएं और बच्चों की बतायी जा रही है। हादसे के बाद वहां अफरातफरी मच गई। आननफानन लोगों ने एंबुलेंस बुलवाकर सभी को अस्पताल भिजवाया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुनपुन थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गयी।
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, एक धार्मिक स्थल पर कई दिनों से एक बाबा का प्रवचन चल रहा था। रुक-रुक कर वर्षा भी हो रही थी। श्रीपालपुर गांव में करीब डेढ़ सौ से अधिक की संख्या में श्रद्धालु बाबा का प्रवचन सुनने के लिए वहां जमा थे। इस बीच बारिश के चलते पुरानी दीवार धाराशाई हो गई और वहां अफरातफरी का माहौल हो गया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है। अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार पटेल दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि लगभग 100 से अधिक लोग प्रवचन सुनने के लिए श्रीपालपुर गांव पहुंचे थे कि अचानक दीवार गिर गई जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों में लगभग 21 लोगों को पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है। आसपास के लोगों का कहना है कि जो घायल हुए हैं उसमें कुछ लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घायलों में श्रीपालपुर के 17 ,गौरीचक के तीन, चिनीया बेला के एक ,चमंडी के एक, केवड़ा के एक, नदमा के एक, शेखपुरा के एक,पुनपुन के दो ,पोठही के एक,लक्ष्मीनिया टोला के दो ,लखना गांव के एक व्यक्ति शामिल हैं। जख्मी में श्रीपालपुर के प्रीति कुमारी ,अनिता देवी ,रनिया देवी, नीलम देवी, प्रमिला देवी, रीना देवी ,किरण देवी ,मंजुसा देवी ,निशा कुमारी ,इसके अलावा गौरीचक के इंदु कुमारी, सरोजा कुमारी ,चिनिया बेल के दुर्गावती देवी ,सिमरा के रितु देवी, श्रीपालपुर के शोभा देवी ,श्रीपालपुर के गीता देवी, जहानाबाद के प्रियांशु कुमार ,चमंडी के मीना देवी, जलालपुर के बिछिया देवी, श्रीपालपुर के यशोदा देवी ,चमंडी के मीना देवी ,केवड़ा के पुष्पा देवी, पुनपुन के देवंती देवी ,मसौढ़ी के खुशी कुमारी ,चमंडी की नीतू कुमारी, केवड़ा की नीतू एवं प्रतिमा देवी ,श्रीपालपुर के रंजू देवी केवड़ा के इंदु देवी, चमंडी की कुंती देवी ,लक्ष्मीनिया टोला के सुशीला एवं बुधिया देवी, लखनपार के सुशीला देवी श्रीपालपुर के दुलारी देवी ,पुनपुन के रिंकू देवी ,श्रीपालपुर के मंजू देवी, पुनपुन के नरेश , पोठही के शंकर कुमार ,श्रीपालपुर के रूपा कुमारी ,श्रीपालपुर के माधुरी कुमारी, श्रीपालपुर के निर्मला देवी ,श्रीपालपुर के राधिका देवी, श्रीपालपुर के सुनीता देवी ,पटना के अनीता देवी ,श्रीपालपुर के प्रतिमा देवी, प्रीति कुमारी ,शोभा देवी माधुरी देवी आदि शामिल थे बताया जाता है कि श्रीपालपुर गांव के रहने वाले नीरज सिंह के पत्नी के द्वारा प्रत्येक बुधवार को धार्मिक कार्यक्रम किया जाता था इस कार्यक्रम के लिए प्रशासनिक तौर पर किसी प्रकार का कोई अनुमति नहीं लिया गया था इस संबंध में पुनपुन थाना अध्यक्ष का कहना है कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है अभी तक किसी के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें