ई रिक्शा चालक को बंधक बनाकर लूटने के मामले का कुछ ही घंटे में पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार!

SHARE:

रिपोर्ट- शशिकांत मिश्रा!

लखीसराय में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। तेतरहट थाना पुलिस ने लखीसराय -जमुई रोड में महिसोना गांव के निकट टोटो चालक को बंधक बनाकर लूट मामले का महज कुछ घंटे के अंदर उद्भेदन कर लिया है। साथ ही घटना शामिल में पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इन लोगों के पास से टोटो गाड़ी ,टोटो गाड़ी का 4 बैट्री,टोटो गाड़ी का 3 चार्जर, 03 मोबाईल,पाँच हजार सात सौ रुपए नकद एवं एक बाइक को बरामद किया है। तेतरहट थाना प्रभारी राजाराम शर्मा ने बताया कि 28 अगस्त की रात्रि लगभग 12 बजे के आसपास महिसोना गांव के पास अपराधियों ने चालक को बंधक बनाकर टोटो लूट लिया और चालक के पास रहे एक हजार रुपए भी छिन लिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी पंकज कुमार के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया। टीम ने महज दो घंटे के अंदर लेटे गए टोटो को बरामद कर लिया। इसके साथ ही पांच अपराधी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधी की पहचान तेतरहट थाना क्षेत्र के महिसोना गांव के राम प्यारे कुमार, खैरी गांव के दिलीप कुमार, कबैया थाना क्षेत्र के लाली पहाड़ी निवासी प्रह्लाद कुमार, मोहना गांव के काजल कुमार एवं लाली पहाड़ी क यमुना साव के रूप में हुई है। पुलिस ने सभी अपराधियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।

बाइट- पंकज कुमार, एसपी, लखीसराय।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें