:- न्यूज़ डेस्क!
ब्रेकिंग नालंदा।
बिहार पुलिस की अंतिम चरण की परीक्षा हुआ समाप्त।बिहार शरीफ स्टेशन पर उमड़ी हजारों की भीड़। अफरा तफरी का माहौल।रेल पुलिस मुस्तैद।
:बुधवार को बिहार शरीफ में सिपाही भर्ती परीक्षा के अंतिम चरण को लेकर हजारों छात्रों का हुजूम उमड़ पड़ा। जैसे ही सिपाही भर्ती परीक्षा की अंतिम चरण समाप्त हुआ। परीक्षार्थियों में घर जाने की होड़ सी मच गई। बिहार शरीफ बस स्टैंड बिहार शरीफ रेल्वे स्टेशन इन सभी जगह पर परीक्षार्थियों की हुजूम उमड़ पड़ा। भीड़ इतनी ज्यादा था कि स्टेशन भी छोटा पड़ गया। अपनी जान जोखिम में डालकर बिहार पुलिस का परीक्षा देने वाले छात्र सफर करते हुए नजर आए या फिर यूं कहें कि भेड़ बकरियों की तरह लोग ट्रेन के अंदर छडकर सफर करते दिखे। हालांकि रेल प्रशासन के द्वारा लगातार लोगों से एहतियात बरतने की अपील की जा रही थी।अनियंत्रित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे स्टेशन पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के भी पसीने छूट गए।
बाइट।छात्र
बाइट।संजय कुमार पंडित थानाध्यक्ष
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा




