निर्दयीता: मेला देख लौट रहे मासूम बच्चों पर फायरिंग, 3 बच्चे को जख़्मी!

SHARE:

संवाददाता :- विकास कुमार!


मेला देखकर लौट रहे बच्चों पर चली गोली। तीन बच्चे हुआ जख्मी।

चलिसमा मेला देखकर लौट रहे परिवार पर चली गोली। तीन बच्चे हुआ जख्मी। सभी बच्चे सदर अस्पताल में भर्ती। पुलिस जांच में जुटी।

बिहार के सहरसा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बीते कल मंगलवार को देर रात बदमाशों ने जमीनी विवाद में चलिसमा मेला देखकर लौट रहे एक ही परिवार के ऊपर गोली चला दी।गोली लगने से तीन बच्चे जख्मी हो गए।जिसमें 2 लड़की और एक लड़का शामिल है।सभी बच्चे की उम्र तकरीबन 11 से 14 साल बतायी जा रही है।घटना जिले के बनमा इटहरी थानां क्षेत्र के मकदमपुर गांव वार्ड नं 7 की बतायी जा रही है।वहीं पुलिस जांच में जुट गई है।

इस घटना को लेकर जख्मी बच्ची मुश्कान खातून की माने तो हमलोग सबेला से मेला देखकर आ रहे थे उसी दौरान हमलोगों पर गोली चला दिया।गोली पैर में लगी उसके बाद हम बेहोश हो गए।

वहीं इस घटना को लेकर बनमा इटहरी थानां अध्य्क्ष ज्योतिष कुमार ने बताया की ये लोग मेला देखकर लौट रहा था।तकरीबन दो बजे के आसपास सूचना मिली की गोली बारी की घटना हुई तो हमलोग फ़ौरन घटना स्थल पर पहुंचे और सभी जख्मी को बख्तियारपुर अस्पताल भेजवाये जहां डॉ सभी जख्मी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया ।गोली तीन लोगों को लगी है।हमलोग जांच कर रहे हैं जो भी होगा कार्रवाई की जाएगी।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें