रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
– मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरौन राजघाट चौक पर स्थित जेनरल स्टोर दुकान में रविवार की रात उपद्रवियों के द्वारा आग लगाने का मामला प्रकाश में सामने आया है। इस घटना को लेकर दुकान के मालिक पिपरौन गांव का दीपक कुमार प्रसाद ने पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। दिए गए आवेदन में पिरीत दुकान मालिक ने बताया है कि रोज के तरह रात दुकान बंद कर घर चले गए। इसी दौरान पिपरौन एसएसबी के द्वारा जानकारी दिया गया कि आपके दुकान में किसी के द्वारा आग लगा दिया गया है। सूचना मिलते ही दुकान पहुंचे तो दुकान के अंदर रखें दो बाइक, फ्रिज, काउंटर पर रखे पंखा सहित दूकान का सभी सामान जलकर नष्ट हो चुका था। इसी क्रम में पता चला कि पिपरौन गांव के ही रणधीर कुमार, दीपक कुमार, आदित्य कुमार एवं अन्य कुछ लोगो ने मिलकर दुकान में आग लगा दिया है। आग मे जल कर लाखों की सामान नष्ट हो गया है। वही इस घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार ने हरलाखी थाना पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सहनी ने बताया है कि पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल कर रही है।




