बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में भाजपा का एक दिवसीय उपवास!

SHARE:

प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट

बेगूसराय में बांग्लादेश में हिंदुओं पर बढ़ते हमले, बंगाल में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या और देश भर में महिलाओं पर हो रहें अत्याचार के खिलाफ भाजपा नेता अमरेंद्र कुमार अमर ने समाहरणालय पर एक दिवसीय अनशन पर बैठे। इस दौरान दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोग भाजपा नेता के समर्थन में धरना सभा में शामिल हुए। दरअसल बांग्लादेश में हिंदू महिलाओं पर अत्याचार लगातार बढ़ रहा है इसके साथ ही बंगाल में जिस तरह से महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई उसके खिलाफ लोगों में काफी आक्रोश है । भाजपा नेता अमरेंद्र कुमार अमर महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ केंद्र सरकार से कठोर कानून बनाने की मांग के साथ-साथ महिला पर अत्याचार बंद हो इसको लेकर आज 1 दिन का उपवास डीएम ऑफिस पर रखा है। भाजपा नेता अमरेंद्र कुमार अमर ने कहा कि जिस तरीके से बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ रहा है महिलाओं को नग्न कर पीटा गया । बंगाल के कोलकाता में ड्यूटी के दौरान एक महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद नृशंस हत्या कर दी गई। पूरे देश में जहां भी महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है उसके खिलाफ आवाज बुलंद करनी होगी । केन्द्र सरकार से अपील है कि महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ एक कठोर कानून बने जिसमें आरोपियों को एक माह के अंदर स्पीडी ट्रायल चला कर फांसी की सजा दी जाए और वह फांसी सार्वजनिक जगहों पर दी जाए ताकि महिलाओं पर अत्याचार करने वालों को भय हो और इस पर रोक लगा सके।
बाइट- अमरेंद्र कुमार अमर, भाजपा नेता

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें