गंडक नदी में बड़ा हादसा, दशकर्म में एक-दूसरे भाई को बचाने में चार डूबे, तलाश जारी!

SHARE:

अवधेश कुमार / गोपालगंज

गोपालगंज में गंडक नदी में।बड़ा हादसा, दशकर्म में एक-दूसरे भाई को बचाने में चार डूबे, नदी के तेज धार में बह गए

: गोपालगंज में गंडक नदी में नहाने के दौरान एक ही परिवार के चार लोग डूब गए हैं…एक-दूसरे को बचाने के दौरान डूबने वाले सभी लोग लापता हैं…घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के मुंजा गांव की है…हादसे के बाद एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच गयी है और लापता हुए लोगों की खोजबीन में जुट गयी है…

बताया जाता है कि जादोपुर मटियारी गांव निवासी शिक्षक नवलेश कुमार सिंह की माता का निधन हो गया था…आज दशकातर था…परिवार के सभी पुरूष सदस्य मुंजा गांव में गंडक नदी के घाट पर मुंडन कराने के लिए पहुंचे हुए थे…मुंडन कराने के बाद गंडक नदी में नहाने के दौरान 18 वर्षीय सुजीत कुमार डूबने लगा….सुजीत को बचाने में 14 वर्षीय सुमित कुमार, 19 वर्षीय निखिल कुमार और संजीव कुमार भी गहरे पानी में डूब गये….

घटना के बाद अफरातफरी मच गई… सूचना पाकर स्थानीय विधायक प्रेमशंकर यादव समेत प्रशासन की टीम पहुंच चुकी है… लापता लोगों की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है….अभी तक गंडक नदी में लापता हुए युवकों में किसी का भी सुराग नहीं मिल सका है…एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार ने कहा कि प्रशासन रेस्क्यू अभियान में लगी हुई है…सरकारी स्तर पर मिलने वाली मुआवजा राशि और मदद भी आश्रितों को दिलायी जाएगी…..

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें