ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक व्यक्ति की हत्या,पिस्तौल समेत एक आरोपी गिरफ्तार

SHARE:

रिपोर्ट- मनोज कुमार


मौके से पुलिस ने हत्या में उपयोग की गई एक कट्टा के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार।

जिले में अपराधियो की हौसले चरम पर है,दिनदहाड़े रोह बजार स्थित एक 65 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति को गोली मारकर कर हत्या कर दिया गया है,बताया जाता है कि रोह थाना क्षेत्र के रोह बजार स्थित एक व्यक्ति को सीने में गोली मार दिया गया है जिससे आनन फानन में प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र रोह में भर्ती कराया गया था,लेकिन स्थिति गंभीर देखते हुए स्थानीय चिकित्सको के द्वारा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है,लेकिन सदर अस्पताल में पहुंचते ही घायल व्यक्ति को चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया है,मौत के बाद परिजनों में कोहराम मंच गया है।मृतक रोह बजार निवासी जेठन महतो के 65 वर्षीय पुत्र कृष्ण महतो के रूप में हुआ है।ऐसे घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना के कुछ दूरी पर से एक देशी कट्टा भी बरामद किया है,मौके से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है,गिरफ्तार युवक की पहचान रोह थाना क्षेत्र के कोइरी टोला निवासी निशिकांत के रूप में हुआ है जो नशे की हालत में बताया जाता है फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है। रोह थानाध्यक्ष वसंत कुमार ने बताया है कि एक वृद्ध को गोली मारी गई है जिनकी इलाज की क्रम में मौत हो गया है,ऐसे घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके से एक आरोपित को एक कट्टा तथा दो खोखा सहित पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरप्तार कर लिया है।ऐसे मृतक की कागजी प्रक्रिया कर पोस्टमार्टम की पुलिस तैयारी कर रही है।
गौरतलब है कि अपराधियो को हौसले चरम पर है,रोह में ताबड़तोड़ फायरिंग में एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई है वही नारदीगंज स्थित बजार में एक पेंट दुकानदार पर फायरिंग कर दुकानदार को जख्मी कर दिया गया है।मौके से आरोपित फरार हो गया है।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें