पटना के बाढ़ में ज्वेलर्स एवं बर्तन दुकान से लाखों की चोरी!

SHARE:

:- रवि शंकर शर्मा!

बाढ़ थाना क्षेत्र के नया टोला अकबरपुर गांव में रात्रि के समय दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने लाखों की चोरी कर ली. सुबह स्थानीय लोगों की भीड़ दुकान के पास इकट्ठा हो गई, जिसके बाद दुकानदार को स्थानीय लोगों के द्वारा दुकान का शटर टूटे रहने और सामान बिखरे रहने की जानकारी दी. दुकानदार बिट्टू कुमार आनन-फानन में दुकान पहुंचे, बिट्टू ने बताया कि दुकान से कुल 10 किलो चांदी, सोने के बने आइटम, गिरवी में रखा सोना और नगद 45000 रुपया की चोरी हुई है, कुल मिलाकर लगभग 10 लाख के जेवरात की चोरों ने चोरी कर ली है. स्थानीय लोगों की माने तो रात्रि के समय चोर दुकान के पीछे से दीवाल फांदकर आए हैं और सन्नाटा पाकर दुकान का शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. वही मौके पर पहुंची बाढ़ थाना की पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. वही बाढ़ व्यावसायिक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष संजीत कुमार मौके पर पहुंचकर घटना की निंदा करते हुए बताया की सोना व्यावसायिक को अपराधियों के द्वारा टारगेट किया जा रहा है सोना व्यवसायिक से चोरी और छीनतई की घटना ज्यादा देखने को मिल रही है इससे पहले बाढ़ शहर में दुकान में चोरी के मामले में पुलिस के द्वारा दुकानदारों से अपने दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील की गई थी

Byte – व्यवसायी

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें