:- रवि शंकर अमित!
मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत चलाए जा रहे राज्यव्यापी कार्यक्रम एकलव्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र के चयन हेतु बच्चों का ट्रायल लिया जा रहा है इसी के तहत मोकामा के हथिदह स्तिथ तारा देवी स्मारक उच्च विद्यालय में पहुंचे खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने परिसर व ट्रायल का औचक निरीक्षण किया, लोगों की माँग है की यहाँ एकलव्य का आवासीय प्रशिक्षण केंद्र खोला जाय, जिसके जबाब में मंत्री सुरेंद्र मेहता बोले ये परिसर इसके लिए अनुकूल है, यहाँ एक केंद्र खोला जाएगा!
वहीं जिला खेल विकास पदाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया की पुरे पटना जिले में खेल के विकास हेतु मुख्यमंत्री एवं माननीय खेल मंत्री के निर्देश पर एकलव्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र के लिए स्थल चयन किया जा रहा है, इसी के तहत तारादेवी स्मारक उच्च विद्यालय में आज निरिक्षण एवं बच्चों की शारीरिक दक्षता की जाँच की गई है, जो भी योग्य होंगे और चयनित होंगे उन्हें फिलहाल दूसरे आवासीय परिसरों में भेजकर प्रशिक्षित किया जाएगा!
मंत्री एवं अधिकारीयों को मुखिया संघ अध्यक्ष व हाथीदह के मुखिया शशि शंकर शर्मा ने तारा देवी में एकलव्य केंद्र की माँग करते हुए परिसर की पुरी जानकारी दी, मौके पर भाजपा नेता व मुखिया शैलेन्द्र प्रसाद, पद्मराजन, राधेश्याम सिंह व खेल शिक्षक संजीव कुमार ने मंत्री एवं अधिकारीयों का स्वागत करते हुए खिलाड़ियों से परिचय कराया, खेल मंत्री ने सभी का हौसला बढ़ाते हुए पंचायत स्तर तक खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार की योजनाओं की जानकारी दी साथ ही बच्चों से कहा की मेडल लाओ, नौकरी पाओ!
Byte :- सुरेंद्र मेहता, खेल मंत्री
Byte:- ओमप्रकाश, जिला खेल पदाधिकारी




