संवाददाता :- विकास कुमार!
– सहरसा में आज मंगलवार को साम में कलकत्ता में महिला डॉ की नृशंस हत्या को लेकर आईएम के सभी डॉ केंडल जुलूस निकालकर किया विरोध प्रदर्शन।केंडल मार्च सदर अस्पताल से निकलकर वीरकुवर सिंह चौक तक गया।इस केंडल मार्च मे आईएम के अध्यक्ष डॉ के के झा,डॉ गोपाल शरण सिंह,डॉ पी के राणा,डॉ रवि, डॉ विजय शंकर,डॉ जितेंद्र सिंह,डॉ कल्याणी सिंह,डॉ, संगीता ठाकुर ,सहित सैकड़ों डॉ थे मौजूद।
कैंडल मार्च में शामिल डॉ संगीता ठाकुर की माने तो कलकत्ता में डॉ के साथ बलात्कार कर नृशंस हत्या कर दी गई थी उसके प्रतिषोध के रूप में हमलोग आज केंडल मार्च निकाले हैं। हमलोग चाहते हैं हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा मिले ताकि समाज को मैसेज जाय और ऐसी घटना भी दोबारा न हो।हम राज्य सरकार और केंद्र सरकार से डॉ की सुरक्षा को लेकर मांग करते हैं।
वहीं कैंडल मार्च में शामिल डॉ जितेंद्र सिंह की माने तो नृशंस हत्या के विरोध में हमलोग पूरे राष्ट्रीय स्तर पर इसका विरोध जता रहे हैं । केंद्र सरकार और राज्य सरकार से हम मांग करते है कि हमलोगों को पूरी सेफ्टी दें और सुविधा दें।और ऐसा कानून राष्ट्रीय स्तर पर बने जिससे सारा सरकारी अस्पताल और प्राइवेट अस्पताल सुरक्षित रहे।जिससे हमलोग पीड़ित और गरीब मरीज का निष्पक्ष रूप से और भय मुक्त वातावरण और शांति पूर्वक माहौल में सेवा कर सके।इसलिए हमलोग पूरे रदट्रीय स्तरपर आंदोलन कर रहे हैं।उन्होंने ये भी कहा की माननीय उच्च न्यायालय को धनबाद देते है जिन्होंने सीबीआई को इस हत्या को लेकर जांच का आदेश दिया।हमलोग सीबीआई से मांग करते हैं कि निष्पक्ष जांच कर इस हत्या में जो भी अपराधी शामिल है उसको फांसी की सजा हो ताकि फिर ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।
BYTE :- डॉ संगीता ठाकुर।
BYTE :- डॉ जितेंद्र सिंह।