रिपोर्टर–राजीव रंजन।
मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय परमेश्वरी टोला वैसाढ़ में मध्यान भोजन योजना निदेशक के आदेश के आलोक में आज मंगलवार को स्थानीय समाज सेवी नीरज कुमार उर्फ गुड्डू यादव के सौजन्य से विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के लिए तिथि भोज का आयोजन किया गया इस मौके पर विद्यालय पहुंचे जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजय कुमार शर्मा,जिला लेखपाल शारीरिक अजीज अंसारी, जिला संसाधन सेवी नंदकिशोर कुमार एवं प्रखंड संसाधन सेवी अरुण कुमार आजाद ने भी बच्चों के साथ तिथि भोजन का आनंद लिया, इस दौरान विद्यालय परिवार की ओर से सभी आगंतुक अतिथियों को अंग वस्त्र मिथिला पाग और फूल माला देकर सम्मानित किया गया तिथि भोज के बारे में जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार शर्मा ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में विद्यालय में विशेष पौष्टिक एवं स्वस्थ भोजन प्रदान करने के हेतु समुदाय के सदस्यों और सामाजिक संगठनों की सक्रिय भागीदारी के साथ कम से कम एक दिन विद्यालय में तिथि भोजन का आयोजन कराया जा रहा है भोज को लेकर विद्यालय के छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित थे इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय सामाजिक संगठन व समाजसेवी सहित आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि राज्य स्थापना दिवस, विश्व स्थापना दिवस, राष्ट्रीय नायकों का जन्मदिन विशेष रूप से मनाया जाता है ऐसे अवसर पर इच्छुक व्यक्ति के द्वारा शुद्ध पौष्टिक एवं संतुलित आहार के रूप में बच्चों के बीच तिथि भोज का आयोजन किया जा सकता है। वही विद्यालय की प्रधानाध्यापिका समिति कुमारी ने कहा कि विभाग की ओर से यह एक अच्छी पहल की जा रही है और इसे लागू करने के लिए स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता एवं सामाजिक संगठनों के तालमेल से प्रयास करेंगे की विशेष अवसर पर विद्यालय में बच्चों के लिए तिथि भोज का आयोजन हो जिससे बच्चों का भी मनोबल बढ़ता रहे ।
बाईट– संजय कुमार शर्मा,डीपीएम शिक्षा विभाग
बाईट— सुनीति कुमारी,प्रधानाध्यापिका