पुलिस ने सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी को किया गिरफ्तार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार

वैशाली। जिले के नगर थाना क्षेत्र के सांची पट्टी स्थित mps ‌ एकेडमी से नगर थाने की पुलिस ने सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभ्यर्थी दूसरे की जगह पर परीक्षा दे रहा था। परीक्षा हॉल में जांच के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार फर्जी अभ्यर्थी बेलसर थाना क्षेत्र के मझौली गांव निवासी विजय सिंह का पुत्र सुमन कुमार बताया गया है। जो की द्वारिका यादव के पुत्र मंटू कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार फर्जी अभ्यर्थी से पुलिस पूछताछ कर रही है। हाजीपुर शहर के 25 परीक्षा केंद्र पर सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा हुआ है।

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

इस संबंध में वैशाली एसपी हरकिशोर राय ने प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दिया है कि mps एकेडमी से सिपाही भर्ती परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा देते एक फर्जी अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभ्यर्थी से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज जा रहा है।

Leave a Comment

और पढ़ें