खेलने के दौरान पानी में फिसला मासूम,डूबने से हुई मौत!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- संतोष तिवारी!

पानी मे डुबने से बालक की मौत

साहेबगंज(मुजफ्फरपुर) : थाना अंतर्गत माधोपुर हजारी पंचायत के वार्ड नं 4 निवासी भूटा राम के ढाई वर्षीय पुत्र अमन कुमार की मौत घर के पास पानी में डुबने के कारण हो गई।
घटना रविवार के दिन तीन बजे की बताई जा रही है। अमन घर के पास खेल रहा था। विदित हो कि ग॔डक नदी में पानी बढने के कारण लोगों के घर के आस पास की जमीन पानी में डुब चुकी है। खेलने के दौड़ान ढाई वर्षीय अमन पानी में लुढक गया जिसकी जानकारी परिवार के लोगों को तब मिली जब गांव में बच्चा का शव पानी तैरते हुए देखे जाने का हल्ला हआ। लोगों की भीड़ जमा हो गयी और लोगो ने शव को पानी से निकला तथा मृतक की पहचान भूटा राम के ढाई वर्षीय पुत्र अमन कुमार के रुप मे हुई। घटना की सूचना थाना को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटम हेतु एस के एम सी एच मुजफ्फरपुर भेज दिया है।

Leave a Comment

और पढ़ें