शिष्या के साथ अनैतिक कार्य में लिप्त गुरूजी की जमकर धुनाई!

SHARE:

रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार

मोतिहारी में इश्कबाज गुरुजी की जमकर हुई धुनाई अनैतिक कार्यो में लिप्त गुरुजी को होली कपड़ा फ़ाड़ पिटाई किया लोगो ने । वीडियो हुआ वायरल।झरोखर बिद्यालय के सरकारी शिक्षक घोड़ासहन थाना क्षेत्र में पैसा व इश्क के ख्याल से कोचिंग संचालन करते थे जहाँ अपने ही शिष्या के साथ इश्क करते पकड़े गए ।सरकारी शिक्षक राकेश कुमार की जमकर स्थानीय लोगो ने पिटाई किया।मामला है सरकारी स्कूलों से आठवी की छात्रा को महीनों से कोचिंग स्पेशल क्लाश पर बुलाने और रंगरेलिया मनाते रंगे हाथ अन्य छात्र पकड़
स्थानीय लोगो को बुलाया जहाँ गुरु जी की जमकर की पिटाई स्पेशल हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वीडियो हो रहा वाययरल
घोड़ासहन अपने किराया के घर में संचालन के नाम पर बुलाकर शिक्षक मना रहा था रंगरेलिया घोरासहन प्रखंड के सरकारी स्कूल में कार्यरक्त है शिक्षक
ऐसे में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने मामले।में संज्ञान लेते हुए स्पष्टीकरण पूछा है आगे देखना दिलचस्प होगा कि आरोपित शिक्षक पर करवाई होती है या खुली छूट दी जाएगी।

Join us on:

Leave a Comment