रिपोर्ट- अरविंद कुमार!
समस्तीपुर/ जिला के सिंथिया प्रखंड के विष्णुपुर डीहा पंचायत के अन्तर्गत सोनसा में जो योजना चल रहा है जिसका नाम – त्रिवेणी यादव के खेत से क्योटहर सिमान तक एवं सत्य नारायण राम के खेत से अर्जुन राम के खेत तक सड़क निर्माण कार्य पहले से हो चुका था, फिर उसी योजना का नाम बदलकर रामचंन्द्र ठाकुर के खेत से लेकर दूर्गा मंदिर के पास तक एवं अर्जुन चौपाल के खेत से भूषण सदा के घर तक सड़क निर्माण में दोबारा स्टीमेट बनाकर उस योजना पर लेबर पेमेंट के लिए P.R-S एवं J.E साहब ने कमिशन मोटी रकम लेकर योजना का रूपया दोवारा निकाल रहा है। पुरनदही पोखर के बीच में जो पुल का निर्माण हुआ था वह पुल का दीवार नीचे से फट गया है। इस पुल पर आवागमन बंद है। 13.06.2024 को ग्रामीण दिनेश यादव पिता रामदेव यादव ने सिंधिया कार्यालय में मनरेगा योजना पर आवेदन दिया था उस पर भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। P.R.S (एवं J.E को कई बार ग्रामीणों के द्वारा कहा गया तो वह किसी का बात नही सुनता है। यहां का कुछ दबंग ठेकेदारों ने मोटा रकम कमिशन देकर कार्यालय के पदाधिकारी को अपने वस में कर लेते हैं।




