Search
Close this search box.

संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने खंगाली राजद की कुंडली!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- अमित कुमार

संसदीय कार्य मंत्री, विजय कुमार चौधरीजद(यू0) कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि बिहार के अल्पसंख्यक अपने असली हमदर्द को पहचानते हैं। अपनी हिफाजत की सीमा से आगे निकलकर तालीमयाफ्ता बनने तथा माली हालत सुधारने की जागरूकता इस समाज में सिर्फ नीतीश कुमार के कार्यकाल में हुई। 1989 में कांग्रेस शासन में हुए भागलपुर दंगे के दोषियों को राजद की हुकूमत में न सिर्फ बचाया गया बल्कि सम्मानित किया गया। नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के बाद ही इनके कातिलों को सजा मिली तथा पीड़ित परिवारों को मुआवजा मिल सका। श्री चौधरी ने बताया कि सिर्फ खौफ दिखाकर अल्पसंख्यकों के भावनात्मक शोषण करने के दिन लद गए। आज साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वालों के विरूद्ध तत्काल सख्त कार्रवाई की जाती है। इसी का नतीजा है कि अल्पसंख्यक समाज भयरहित माहौल मेें सुकून के साथ तरक्कीयाफ्ता हैं। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के हित वाले सारे फैसले नीतीश कुमार के नेतृत्व में एन.डी.ए. की हुकूमत के दौरान ही लिए गए हैं। यही कारण है कि इनका झुकाव एन.डी.ए. के पक्ष में है।

Leave a Comment

और पढ़ें