रिपोर्ट- अमित कुमार!
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पर बोले जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह
जेडीयू में टूट की खबरों पर बोले ललन सिंह कोई इनको नोटिस नहीं लेता न लेना चाहिए
बापू सभागार में कार्यक्रम जो इन्होंने किया पूरा फ्लॉप हुआ,अनर्गल बयानबाजी करते है,अपना पब्लिसिटी कर रहे नित्यानंद राय
नित्यानंद राय हवा हवाई नेता है
नित्यानंद राय की खबरे एक भी मीडिया ने नही दिखाया
मीडिया से बस ये चलाया की जेडीयू में टूट होगी
बापू सभागार में जितने नेता मंच पर थे उतने ही सुनने वाले
लाज और शर्म नही है इनलोगो को नित्यानंद राय और बीजेपी
बीजेपी को क्या पता हमारी पार्टी में क्या है,अगर नही बोलते तो कुछ छपता नही।
उपेंद्र कुशवाहा पर बोले ललन सिंह
उपेंद्र कुशवाहा अपना बेचते बारगेन कर रहे सीट को लेकर
राज्यसभा सांसद सुशील मोदी पर भी बोले ललन सिंह
सुशील जी के साथ हमारी सहानुभूति है
सुशील।मोदी 2 बातों का खामियाजा भुगत रहे हैं,वो कुछ भी बोले मुझे कोई प्रतिक्रिया नहीं देनी है,उनको राज्यसभा फिर से मिल जाए।
बीजेपी आरक्षण विरोधी है,आरक्षण पसंद नहीं है बीजेपी को
नए आरक्षण की नीति बनी है बिहार में,आबादी के हिसाब से जाति आधारित गन्ना के आधार पर आरक्षण बिहार में मिला है,न्यायालय में बीजेपी जाति रही है।
जाति आधारित गन्ना के विरोध में बीजेपी खड़ी रही फिर भी गन्ना हुई बिहार में,लड़ना है तो लड़ेंगे हमलोग।
दरभंगा aims मामले पर बोले ललन सिंह
दरभंगा में जमीन हमने दिया ही था,बीजेपी बस ड्रामा करती है,विकाश में इनको रुचि नहीं
3दिसंबर को पता चला जाएगा की बीजेपी की क्या हालत है
देश चलाने के लिए गंभीरता से काम करना पड़ता है जुमलेबाजी नही।
जुमलेबाज़ी की सरकार देश में चल रही,उज्जवला योजना आयुष्मान भारत सब फेल हो गया।
राहुल गांधी के जातीय गणना वाले बयान पर बोले ललन सिंह
राहुल गांधी के बयान पर कहा की हमलोग सबकी ये मांग है!
हमलोग नरेंद्र मोदी से भी मिल चुके हैं,हमलोग ये मांग कर रहे हैं की देश भर में जातीय जनगणना कराइए




