वैशाली- नाला निर्माण में अनियमितता, BPRO को एस्टीमेट तक नहीं पता!

SHARE:

रिपोर्ट:- ऋषभ कुमार

बिहार के वैशाली जिले के पातेपुर प्रखंड के गांव मानसिंहपुर बिझरौली में मुखिया द्वारा कंचन कुमारी के पति राजा राम चौरसिया के अनियमितता पूर्वक नाला का काम कराया जा रहा है वार्ड नंबर 10 में जिसकी सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी व BPRO को भी यह सूचना ग्रामीणों के द्वारा दिया गया लेकिन कुंभ करनी नींद में सोए प्रखंड विकास पदाधिकारी और BPRO ने एस्टीमेट बताना दूर की बात है उनका कहना था कि मुझे नहीं पता है कि कितने की लागत से यह नाला निर्माण हो रही है उसके अलावा तेजी से काम करवा रहे हैं क्या इसी तरह भ्रष्टाचार में लिफ्ट रहेंगे अधिकारी और जनप्रतिनिधि

बाइट :- मुकुल रंजन (प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी

Join us on:

Leave a Comment