प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट
बेगूसराय में मानवता को शर्मसार करने वाले वायरल वीडियो मामले में तीन आरोपी ने तेघरा थाना में आत्मसमर्पण कर दिया है। दरअसल वीडियो वायरल होने के बाद लड़की के बयान पर लोक गायक समेत चार लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इस मामले में लगातार पुलिस दबिश की वजह से लड़की और गायक को नग्न कर पिटाई करने वाले रामजतन पासवान, रविंद्र ठाकुर और दिलीप पंडित ने तेघड़ा थाना में आत्मसमर्पण कर दिया । आत्मसमर्पण करने के बाद एसपी योगेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि आज तीनों के खिलाफ कुर्की जब्ती होने वाली थी और पुलिस भी लगातार छापेमारी कर रही थी इसके साथ ही गांव वालों के सहयोग से इन तीनों आरोपियों ने थाना पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया है ।

दरअसल 20 जुलाई की रात तेघड़ा थाना क्षेत्र में लड़की और लोक गायक व स्थानीय लोगों ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था जिसके बाद मानवता को शर्मसार करते हुए इन तीनों आरोपियों ने दोनों को नग्न कर बेरहमी से पिटाई की और फिर वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ा और राजनीति भी शुरू हो गई थी। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद पुलिस कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के अंदर मामला दर्ज किया और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बाकी तीन आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी लेकिन अब तीनों ने समर्पण कर दिया है पुलिस तीन-चार दिनों के अंदर सभी आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेगी और फास्ट ट्रैक कोर्ट में स्पीडी ट्रायल चलाकर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का काम पुलिस करेगी।
बाईट- योगेंद्र कुमार, एसपी बेगूसराय




