Search
Close this search box.

रिश्वत लेने के बाद भी काम नहीं करने पर राजस्व कर्मचारी से भिड़े शिक्षक!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट:

बेगूसराय जिले के बछवारा प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, जिसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा। यह वीडियो बताने के लिए काफी है कि लोग किस कदर परेशान हैं और अपना वास्तविक काम करवाने के लिए भी साहब को चढ़ावा देने के लिए मजबूर हैं ।

वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है कि 2000 रुपये एक राजस्व कर्मचारी को देने के बावजूद भी पीड़ित का काम नहीं हुआ और जब उसने घूस के रूप में दी गई राशि वापस लौटाने के लिए कहा तो दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं और हंगामा हुआ। बाद में राजस्व कर्मचारी राम प्रकाश पासवान के द्वारा उल्टे भूस्वामी पर थाने में मामला दर्ज करा दिया गया।

प्रखंड सह अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार सीमा पर!

पीड़ित महेश कुमार राय ने बताया कि तकरीबन 6 माह पूर्व एक जमीन की दाखिल खारिज के लिए अंचल अधिकारी कार्यालय में उनके द्वारा आवेदन दिया गया था लेकिन कर्मचारियों की टालमटोल की वजह से जब उन्होंने इसकी शिकायत की तो राजस्व कर्मचारी राम प्रकाश पासवान के द्वारा 2000 रुपये की मांग की गई जिसमें से 1000 अग्रिम राशि के रूप में दी गई तथा 1000 रुपये काम होने के बाद देने की बात कही गई। लेकिन पैसे लेने के बावजूद भी उक्त कर्मचारी के द्वारा दाखिल खारिज नहीं किया गया तब पीड़ित के द्वारा हो हंगामा किया गया एवं पैसे की मांग की गई। ऐसा एक मामला नहीं तहकीकात करने पर पता चला कि दर्जनों ऐसे लोग हैं जिनसे राजस्व कर्मचारी राम प्रकाश पासवान के द्वारा बड़ी राशि की उगाही की गई है । लोगों ने आरोप लगाया है कि राजस्व कर्मचारी के साथ-साथ वरिए पदाधिकारी भी इस गड़बड़झाला में शामिल हैं और उनके सह पर ही ऐसे मामलों को अंजाम दिया जा रहा है । इस संबंध में मुख्यालय डीएसपी निश्चित प्रिया ने बताया कि शिक्षक के खिलाफ राजस्व कर्मचारी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें